Friday, 30 December 2016

राम गोपाल का दावा-अखिलेश के लोगों को मिलेगा साइकिल का सिंबल Jagran 30 Dec 2016, 18:

राम गोपाल का दावा-अखिलेश के लोगों को मिलेगा साइकिल का सिंबल

Jagran 30 Dec 2016, 18:16
राम गोपाल का दावा-अखिलेश के लोगों को मिलेगा साइकिल का सिंबल
आज मुलायम सिंह यादव के बुलाने पर फर्रुखाबाद से लखनऊ पहुंचे राम गोपाल यादव ने उनसे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट की।

लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव को भरोसा है कि पार्टी का चुनाव चिन्ह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लोगों को ही मिलेगा। आज मुलायम सिंह यादव के बुलाने पर फर्रुखाबाद से लखनऊ पहुंचे राम गोपाल यादव ने उनसे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट की।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर आज सुबह से ही सक्रियता बढ़ गई थी। यहां पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों के कोर ग्रुप के साथ बैठक की। इसके बाद शाम के समय प्रोफेसर राम गोपाल उनके साथ मुलाकात करने पहुंचे। अखिलेश तथा राम गोपाल के बीच लंबे समय तक वार्ता चली।
टिकट पर मची रार पर बोले राम गोपाल, अखिलेश की जारी सूची ही असली
इसके बाद राम गोपाल ने साफ कहा कि जो अखिलेश यादव का विरोध कर रहे हैं वह अबकी बार विधानसभा का मुंह तक नहीं देख पाएंगे। पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की कई सूची जारी होने की बात पर राम गोपाल ने कहा कि अभी दो चार दिन में सब कुछ ठीक हो जायेगा। अखिलेश यादव के समर्थकों के अलग चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे के जबाब में राम गोपाल ने कहा कि दलीय और निर्दलीय तय करना चुनाव आयोग का काम है। अब तो अखिलेश यादव की टीम के लोग ही साइकिल सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरेंगे।
मुलायम सिंह यादव ने राम गोपाल को लखनऊ बुलाया
राम गोपाल ने कहा कि अभी तक जो परिस्थितियां हैं, उसमें तो समझौते की गुंजाइश कम ही है। दो-तीन दिन में सब मालूम पड़ जाएगा। मेरा भरोसा है कि अखिलेश यादव के लोग ही इस बार साइकिल चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।
मुख्यमंत्री अखिलेश ने जारी की सपा के 235 उम्मीदवारों की नई सूची
उधर मुलायम सिंह यादव के आवास पर मुलायम सिंह यादव से भेंट करने पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा भी पहुंचे। बेनी के साथ शिवपाल सिंह यादव ने भी मुलायम सिंह यादव के आवास पर उनके साथ मंत्रणा की।
टिकट पर रार : सपा की सूची में फिर से फेरबदल होने की संभावना
बैठक के बाद बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि बात जो चाहे जितनी बड़ी कर ले, लेकिन वह मुलायम के कद का नेता कभी भी नहीं हो सकता है। मेरा भरोसा है कि इस बार भी आखिर में जीत मुलायम सिंह यादव की ही होगी। मुलायम सिंह यादव ने बहुत मेहनत से पार्टी बनाई है। जिधर नेताजी का इशारा होगा, मैं तो उधर ही रहूंगा।
टिकट वितरण से मुख्यमंत्री अखिलेश असंतुष्ट नहीं : बेनी
टिकट कटने से नाराज प्रत्याशियों के समर्थकों का विरोध सड़क पर उतरा

No comments:

Post a Comment