आमिर खान ने ‘दंगल’ में दिखाया दम तोड़ा ‘सुल्तान’ का रिकॉर्ड
मुंबई: आमिर ख़ान की फिल्म ‘दंगल’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है, जिसकी बदौलत फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। 23 दिसंबर को रिलीज़ हुई आमिर की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘दंगल’ पहले दिन 29.78 करोड़ का कलेक्शन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफ़िस पर किया।
आपको बता दें फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है, पहले तीन दिन में 106.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और इसी तरह इसने सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ के पहले तीन दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
‘सुल्तान ‘ ने पहले तीन दिन में 105.34 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि ‘दंगल ‘, ‘सुल्तान’ के पहले वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. ‘सुल्तान’ ने पांच दिन लंबे वीकेंड में 180.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। और ये ‘दंगल’ के 100 करोड़ पार।
No comments:
Post a Comment